corona-will-provide-free-wood-for-the-cremation-of-the-dead
corona-will-provide-free-wood-for-the-cremation-of-the-dead

कोरोना मृतकों के शवदाह के लिए निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराएगा वन विभाग

देहरादून, 06 मई (हि.स.)। उत्तराखंड वन विकास निगम कोरोना संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार के लिए निःशुल्क जलौनी लकड़ी उपलब्ध कराएगा। वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से आदेश कर दिए गए है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत होने पर शवदाह के लिए जलौनी लकड़ी निशुल्क वन विकास निगम लकड़ी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिन से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ा है। ऐसे में कई जगह शवदाह गृहों में शवदाह के लिए जलौनी लकड़ी की कमी की बातें सामने आने लगी हैं। जलौनी लकड़ी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए शासन ने वन विकास निगम के महाप्रबंधक को राज्य का नोडल अधिकारी नामित किया है। निगम के प्रदेश में स्थित विक्रय व फुटकर डिपो और टाल से शवदाह के लिए लकड़ी उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन इसके लिए निर्धारित शुल्क चुकाना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in