corona-warrior-award-for-doon-medical-management
corona-warrior-award-for-doon-medical-management

दून मेडिकल प्रबंधन को कोरोना योद्धा अवार्ड

देहरादून, 14 फरवरी (हि.स)। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आज दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया। रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं समेत अन्य पदाधिकारियों ने बुके, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और स्मारिका देकर प्रबंधन को सम्मानित किया। सम्मान हासिल करने वालों में प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, डिप्टी एमएस एवं कोरोना के स्टेट कॉर्डिनेटर डा. एनएस खत्री, डिप्टी एमएस डा. जेवी गोगोई, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी, पीआरओ संदीप राणा, पीआरओ गौरव चौहान शामिल हैं। प्राचार्य डा. सयाना, डिप्टी एमएस डा. खत्री एवं डा. गोगोई ने कोरोनाकाल में सामने आई चुनौतियों, उनसे निपटने के लिए बनाई रणनीति को विस्तार से साझा किया। अपने डाक्टरों, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ, पर्यावरण मित्र, पीआरओ कार्यालय के स्टॉफ के जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से इस जंग से लड़ा जा सका। मीडिया के कोरोनाकाल में सहयोग को अमूल्य बताया। कहा- मीडिया भी कोरोना योद्धा है। मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ाने में अहम योगदान दिया। क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया और महामंत्री गिरिधर शर्मा ने कोरोना योद्धाओं की तारीफ करते हुए कहा कि जब हर कोई घरों में कैद हो गया था, तब इन कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों की सेवा की। कोरोना मरीजों के शव के पास जाने को तैयार नहीं था तब अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, संचालन महामंत्री गिरिधर शर्मा, समिति संयोजक चांद मोहम्मद ने किया। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर से प्रेस क्लब को मेडिकल किट भी प्रदान की गई। प्राचार्य एवं डिप्टी एमएस ने दून मेडिकल कॉलेज के सीपीआरओ एवं दोनों पीआरओ के मोबाइल नंबर भी क्लब सदस्यों के बीच साझा करने के लिए कहा ताकि दून अस्पताल में आने पर उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। वहीं किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए हरसंभव हमेशा की तरह तैयार रहने के लिए कहा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in