corona-speaker-of-the-legislative-assembly-discussed-with-the-village-heads
corona-speaker-of-the-legislative-assembly-discussed-with-the-village-heads

कोरोना: विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों से की चर्चा

ऋषिकेश ,08 मई (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से उपजे हालात एवं रोकथाम के प्रयासों को लेकर ग्राम प्रधानों के संग बैठक की।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित ग्राम प्रधानों को उनकी ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 30-30 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान जोगीवाला माफी, चक जोगीवाला, छिद्दरवाला, खैरीकला, भट्टोंवाला एवं गुमानीवाला ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे। अग्रवाल ने कहा कि अन्य ग्राम पंचायतों को भी यदि आवश्यकता होगी तो उन्हें भी कोविड के मद में यह सहायता राशि दी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा विगत दिनों तहसीलदार अमृता शर्मा को दिए गए निर्देश पर सभी 16 ग्राम पंचायतों में प्रधानों से समन्वय बनाकर कोरोना टीकाकरण केंद्रों को चिह्नित कर लिया गया है। यहां 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर गुमानीवाला के उपप्रधान राजेश व्यास, भट्टोवाला प्रधान दीपा राणा, खैरी कला प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल,जोगीवालामाफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, चक जोगीवाला प्रधान भगवान सिंह महर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिता राणा, सरदार बलविंदर सिंह उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in