कोरोना का असरः सोमवती अमावस्या पर ऋषिकेश के घाट रहे सुनसान
कोरोना का असरः सोमवती अमावस्या पर ऋषिकेश के घाट रहे सुनसान

कोरोना का असरः सोमवती अमावस्या पर ऋषिकेश के घाट रहे सुनसान

ऋषिकेश, 20 जुलाई (हि.स.)। सावन के तीसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर पाबंदी लगाने के बाद आज यहां गंगा के घाट सुनसान दिखाई दिए। शिवालयों में सामाजिक रूप से 2 गज की दूरी का पालन करते हुए सूक्ष्म रूप से शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। सोमवती अमावस्या पर कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई थी। इसके कारण ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कोई भी श्रद्धालु गंगा स्नान नहीं कर सका और सभी घाट सुनसान दिखाई दिए। सावन के तीसरे सोमवार पर मंदिरों में शिव भक्तों ने सामाजिक रूप से प्रशासन द्वारा निर्दिष्ट 2 गज की दूरी के नियमों का पालन करते हुए मनोकामना की सिद्धि के लिए जलाभिषेक कर मनौती मांगी। इस दौरान सभी शिवालयों में पुलिस प्रशासन द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करवाये जाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in