corona-report-of-uttarakhand-chief-minister-negative
corona-report-of-uttarakhand-chief-minister-negative

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

देहरादून, 04 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल कालेज की टीम ने बीजापुर स्थित सेफ हाउस में रविवार सुबह उनका सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके लिए ईश्वर के साथ प्रदेश की जनता, शुभचिंतकों और समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्यवासियों की कामना परिणाम है कि वह आज स्वस्थ्य हैं।मुख्यमंत्री की पिछले 48 घंटों में दूसरी बार कोरोना निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीजापुर स्थित सेफ हाउस में होम आइसोलेशन में थे। वह इस दौरान लगातार वर्चुवल बैठक लेते रहे। साथ ही जनहित में आववश्यक निर्णय लिए। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आशुतोष सयाना ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित होने के बाद से सेफ हाउस में एकांतवास में रह रहे थे। रविवार को मुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह अब जल्द ही क्षेत्र में दिखाई पड़ेंगे। वह सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार भी करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in