corona-infected-elderly-dies-in-kotdwar
corona-infected-elderly-dies-in-kotdwar

कोटद्वार में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

कोटद्वार, 03 अप्रैल (हि.स.)। जनपद पौड़ी गढ़वाल के नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार में कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो गई है। बताया गया है कि वह लंबे समय से किडनी और फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित थे। उनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था। वहां से वे दो दिन पूर्व अपने घर आये थे। शनिवार सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। परिजन उन्हें स्थानीय बेस अस्पताल ले गए। यहां जांच में वे कोरोना संक्रमित मिले। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें रेफर करने की तैयारी की जा रही थी, किन्तु इसी दौरान उनकी मौत हो गई। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के कोविड नोडल प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे पदमपुर निवासी 78 वर्षीय एक वृद्ध को परिजन अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में लाये। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को मेडिकल वार्ड में भर्ती कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने लगभग 10 बजे कोरोना जांच के लिए वृद्ध का सैंपल लिया। एंटीजन टेस्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि वृद्ध की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। कोविड गाइड लाइन के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। शव को पुलिस प्रशासन के सुर्पद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के संपर्क में आये लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी। उनके संपर्क में आये लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in