Corona: Eight teams of SDRF leave for public awareness in Haridwar Kumbh city area
Corona: Eight teams of SDRF leave for public awareness in Haridwar Kumbh city area

कोरोनाः हरिद्वार कुंभ नगरी क्षेत्र में जन जागरुकता के लिए एसडीआरएफ की आठ टीमें रवाना

- कोरोना को लेकर बृहद स्तर पर चलाया जाएगा जन जागरुकता अभियान देहरादून, 29 दिसम्बर (हि.स.)। एसडीआरएफ की आठ टीमें मंगलवार को कुंभ नगरी हरिद्वार के लिए रवाना की गईं। ये टीमें कुंभ नगरी क्षेत्र में कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जन जागरुकता अभियान चलाएंगी। रवाना करने से पूर्व सभी टीमों को ब्रीफिंग की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि कुंभ नगरी को रवाना की गई इन सभी टीमों का मूल उद्देश्य कुंभ नगरी हरिद्वार के प्रत्येक नगरवासी, श्रद्धालु, संन्यासी, दुकानदार, ड्राइवर एवं सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी देना एवं जागरूक करना है। प्रदेश में कोरोना के दस्तक देने के समय से ही एसडीआरएफ लोगों के बीच में जनजागरुकता अभियान चलाती रही है। कुंभ के मद्देनजर यह कार्य अब अति महत्वपूर्ण और प्राथमिकता में है। कुंभ क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए टीमों को आठ अलग-अलग क्षेत्रों से जागरुकता का आगाज कर सम्पूर्ण क्षेत्र तक पहुंच बनानी है। इसके लिए स्थानीय पुलिस, एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, आपदा मित्र समूह का भी सहयोग लिया जाएगा। जागरुकता अभियान को गति देने के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी बल्क एसएमएस भी समय - समय पर कुंभ क्षेत्र निवासियों एवं श्रद्धालुओं को भेजें जाएंगे। जन-जागरुकता अभियान का स्वरूप एसडीआरएफ की टीमें कोरोना मुक्त महाकुंभ के संकल्प के प्रयास के तहत पंफलेट, फ्लेक्सी, व्याख्यान, जिंगल कैप्सूल ऑडियो किल्प, एलईडी के माध्यम से कोरोना बचाव स्लोगन का प्रसार जैसे माध्यमों से श्रद्धालुओं को जागरूक करेंगी।अभियान के लिए ब्यासी शिवपुरी देवप्रयाग क्षेत्र, ढालवाला श्यामपुर ऋषिकेश क्षेत्र, तपोवन, राम झूला, लक्ष्मणझूला क्षेत्र, सप्तसरोवर, भूपतवाला, रायवाला क्षेत्र, ज्वालापुर बादरावाद रानीपुरक्षेत्र, कनखल ज्वालापुर बैरागी कैंप क्षेत्र, रेलवे/बस स्टेशन मायापुर और हरकी पैड़ी पंतदीप रोड़ी बेलवाला क्षेत्र को चयनित किया गया है। संपूर्ण जन जागरुकता अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सिद्धार्थ कुकरेती करेंगे। इनका सहयोग उप निरीक्षक कवींद्र सजवाण, उमराव सिंह और रवेन्द्र सिंह करेंगे। जनजागरुकता अभियान के लिए आकर्षक ऑडियो एवं वीडियो क्लिप भी बनाई गई हैं। इन्हें बाइकसवार दस्तों के लाउड स्पीकर एवं एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। हिन्दुस्तान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in