गोपेश्वर, 14 जनवरी (हि.स.)। कोरोना की वैक्सीन जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में पहुंच चुकी है। वैक्सीन को जिला चिकित्सालय के फ्रिजर में रखा गया है। तीन चिह्नित चिकित्सालयों के कर्मियों को वैक्सीन लगायी जाएगी। पहले चरण में 2100 लोगों को वैक्सीन लगायी जाएगी। चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जीएस राणा ने बताया कि बुधवार की रात दो बजे के आसपास कोरोना वैक्सीन जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में पहुंच गई थी, जिसे फ्रिजर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले को 4880 डोज उपलब्ध हुई है, जिसमें से दस फीसदी नष्ट हो गयी है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, कर्णप्रयाग व गैरसैण के स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उसके बाद दवा उपलब्ध होने पर जिले के अन्य चिकित्सालयों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगायी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद फिर से लगायी जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि दवा को दो से आठ डिग्री तापमान पर रखा जाना है जिसके लिए पुरी तैयारी की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in