corona-dm-took-stock-of-preparations
corona-dm-took-stock-of-preparations

कोरोना: डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

श्रीनगर, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने रविवार को श्रीनगर में साप्ताहिक कर्फ्यू और बेस अस्पताल श्रीकोट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कोविड-19 तैयारियों को लेकर भी जानकारी ली। राजकीय मेडिकल काॅलेज के बेस चिकित्सालय को कोविड-19 चिकित्सालय के रूप में चिह्नित किया गया है। डीएम ने कोविड-19 के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी भी ली। जोगदंडे ने बताया कि बेस चिकित्सालय श्रीनगर में वर्तमान में कोविड-19 के लिए 200 बेड की व्यवस्था की गई है जबकि 30 आईसीयू बेड चयनित हैं। बेस चिकित्सालय में चल रहे कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश सम्बंधित ठेकेदार को दिए गये है। डा. जोगदंडे ने चिकित्सा प्रशासन को कोरोना कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सिविल वर्क की कार्य प्रगति धीमी गति से होने और आईसीयू सेक्शन में कार्य शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होने कार्य सम्बंधित ठेकेदार को चेतावनी देते हुए जल्द से कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। डा. जोगदंडे ने बताया कि कोविड-19 को लेकर जनपद में तीन चिकित्सालय चिह्नित किए गये हैं, जिसमें एक कोटद्वार और दो श्रीनगर के हैं। सभी विकासखंड़ों में कोरोना सैंपलिंग में तेजी लाई गई है। साप्ताहिक कर्फ्यू को आमजन ने सहयोग प्रदान किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in