corona-destroyer-mahayagya-poornahuti-given
corona-destroyer-mahayagya-poornahuti-given

कोरोना नाशक महायज्ञ, पूर्णाहुति दी गई

हरिद्वार, 05 मई (हि.स.)। देश को कोरोना से मुक्ति व सुख-समृद्धि के लिए प्राचीन हनुमान मंदिर में महंत रविपुरी के सानिध्य में हवन यज्ञ किया जा रहा है। 108 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई। इस दौरान भगवान से कोरोना महामारी के रूप में देश पर आए संकट को दूर करने की प्रार्थना की गई। कुशावर्त घाट के समीप प्राचीन हनुमान मंदिर में आयोजित कोरोना नाशक महायज्ञ के मुख्य यजमान महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि इस समय देश बहुत की विकट संकट से गुजर रहा है। कोरोना के कारण देश में प्रतिदिन हजारों मौतें हो रही है। हर तरफ निराशा और हताशा का माहौल है। देश को इस संकट से भगवान ही उबार सकते है। इसलिए हनुमान मंदिर में कोरोना नाशक महायज्ञ कर 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई। उन्होंने कहा कि संकट मोचन हनुमान की कृपा से जल्द ये संकट दूर होगा। भगवान की पूजा पाठ कर प्रार्थना करें। कोरोना को लेकर सावधानी बरतें। विश्वव्यापापी महामारी के रूप में आया यह संकट महावीर बजरंग बली की कृपा से जल्द ही समाप्त होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in