corona-armor-kit-distributed-in-memory-of-brahmalin-saints
corona-armor-kit-distributed-in-memory-of-brahmalin-saints

ब्रह्मलीन संतों की स्मृति में बांटी कोरोना कवच किट

हरिद्वार, 23 मई (हि.स.)। ब्रह्मलीन संत रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य व उनकी पालनहार माता ब्रह्मलीन गेलीबाई की स्मृति में हरियाणा के के दुजाना गांव में कोरोना कवच किट का वितरण किया गया है। यह जानकारी ब्रह्मलीन संत जगदगुरु रामानन्दाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य के शिष्य महंत लोकेशदास महाराज ने यहां जारी बयान में दी। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकोल के बीच दुुजाना के श्रीराम मंदिर ट्रस्ट में होने वाले एक सादे कार्यक्रम के बीच ग्रामीणों को कोरोना कवच किट प्रदान की गई। प्रवासी दुजानावासी व फिल्म निदेशक हरीश अरोड़ा ने बताया कि दुुजाना गांव के करीब दो हजार परिवारों को कोरोना कवच किट पहुंचाई जाएगी। अरोड़ा ने बताया कि दुजाना गांव श्रीमंतजगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य का पैतृक गांव है। अरोड़ा ने बताया कि कोरोना कवच किट में एक तौलिया, दो बोतल सेनेटाइजर, चार एन 95 मास्क, एक साबुन व विटामिन सी की गोलियां हैं। ग्रामीणों की सुविधा के लिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटरभी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in