Controversy over sewer line, slogans against the councilor
Controversy over sewer line, slogans against the councilor

सीवर लाइन डालने को विवाद, सभासद के खिलाफ नारेबाजी

नैनीताल, 14 जनवरी (हि.स.)। नगर के नारायण नगर वार्ड क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने अपने आवासों को सीवर लाइन से वंचित किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि करीब आधा दर्जन परिवारों को सीवर लाइन से वंचित किया जा रहा है। उनके घर की ओर सीवर लाइन नहीं डाली जा रही है। इसके लिए उन्होंने स्थानीय सभासद भगवत रावत पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सीवर लाइन सभासद की निजी भूमि से डाली जानी है, इसलिए सभासद उन्हें सीवर लाइन से वंचित कर रहे हैं। अलबत्ता गुरुवार को वार्ता के बाद इस मामले का समाधान निकाल लिया गया। सभासद रावत ने कहा कि विरोध कर रहे लोग उनके घर की ओर से सीवर लाइन डलवाना चाहते हैं, जबकि संबंधित लोगों के घरों के पीछे की ओर से, उनकी भूमि से भी सीवर लाइन डाली जा सकती है लेकिन वे अपनी भूमि देने को स्वयं तैयार नहीं है जबकि उनका अपना संयुक्त परिवार है। परिवार के सभी लोगों को घर के आगे से सीवर लाइन डाले जाने के लिए सहमत करना संभव नहीं है। ऐसे में संबंधित लोगों से उनके पीछे की ओर से सीवर लाइन डाले जाने को कहा गया, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं है। वह लोग आगे से अपने रास्तों पर भी अतिक्रमण कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in