contract-workers-for-military-welfare-and-rehabilitation-boycott-work
contract-workers-for-military-welfare-and-rehabilitation-boycott-work

सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के संविदा कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार

पौड़ी, 01 मार्च (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के संविदा पर कार्यरत कार्यरत पूर्व सैनिकों ने आज से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि सरकार व प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि 7वें वेतनमान का लाभ केवल अधिकारियों को दिया जा रहा है और संविदा के कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है, जिससे संविदा कर्मचारियों को आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ रही है। इस दौरान उन्होंने विनियमितीकरण व विभागीय संविदा की मांग भी की है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। कार्य बहिष्कार करने वालों में मदन सिंह, हरीश ध्यानी, लक्ष्मण सिंह, जयकृत सिंह कठैत, रमेश गुंसाई, कुलवीर सिंह, मकान सिंह, सोबत सिंह, रवींद्र सिंह, सचेंद्र सिंह, विपिन चंद्र, विकुल कुमार आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in