construction-work-blocked-due-to-fresh-snowfall-in-kedarnath
construction-work-blocked-due-to-fresh-snowfall-in-kedarnath

केदारनाथ में ताजा बर्फवारी के चलते निर्माण कार्य अवरुद्ध

गुप्तकाशी, 23 अप्रैल (हि.स.)। गत कुछ दिनों से लगातार भारी बरसात और अब केदारनाथ घाटी में हुई जमकर बर्फवारी के चलते निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गए हैं । ठंड का प्रकोप बढ़ने पर मजदूरों ने भी कार्य करना बंद कर दिया है। दरअसल, केदारनाथ धाम में लोनिवि गुप्तकाशी द्वारा मास्टर प्लान फेज- दो के तहत विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें संगम घाट निर्माण, शेल्टर सेड समेत पैदल मार्गों का सुधारीकरण किया जा रहा है, लेकिन होली के बाद केदारघाटी में मौसम बदलने से भारी बर्फवारी के कारण बार-बार निर्माण कार्य बाधित हो रहा है। साथ ही केदारनाथ, लिनचोली आदि स्थानों पर 3 से 5 फीट के करीब बर्फ पड़ चुकी है। पैदल मार्ग पर बर्फ पड़ने से आवश्यक सेवाओं को जुटाने में दिक्कतें आ रही हैं। विभाग की मानें तो केदारनाथ धाम में उक्त निर्माण कार्यों के संचालन के लिए जरूरी संसाधन मुहैया करवा चुके हैं। रसद और अन्य रॉ मैंटेरियल सहित अन्य जरूरी सामग्री केदारनाथ में पहुंच चुकी है। निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा था, लेकिन गत कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी होने से निर्माण कार्य बाधित हुआ है। माइनस शून्य से नीचे तापमान होने से श्रमिकों को कार्य करने में परेशानी महसूस हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/विपिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in