construction-of-advocate-chamber-will-be-completed-soon-and-basic-facilities-will-be-available-for-lawyers-avatar-singh-rawat
construction-of-advocate-chamber-will-be-completed-soon-and-basic-facilities-will-be-available-for-lawyers-avatar-singh-rawat

अधिवक्ता चेम्बर का निर्माण शीघ्र पूरा कर वकीलों के लिये आधारभूत सुविधाएं होंगी उपलब्ध: अवतार सिंह रावत

नैनीताल, 10 अप्रैल (हि.स.)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत आंदोलनकारी भी हैं। वे हमेशा उत्तराखंड के हितों को समर्पित रहे हैं। डीएसबी कॉलेज नैनीताल से बीएससी व एमएससी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत की डिग्री हासिल की। वकालत के दौरान वे दिल्ली विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष रहे। साथ ही एनएसयूआई के कई पदों में भी रहे। उन्होंने अपनी वकालत दिल्ली हाईकोर्ट में शुरू की और बाद में सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस करने लगे। उत्तराखंड बनने के बाद वे उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने लगे। कांग्रेस सरकारों में वे वरिष्ठ अपर महाधिवक्ता व विधि सलाहकार (कैबिनेट मंत्री स्तर) रहे। 1994 के कुछ समय बाद जब पृथक राज्य आंदोलन धीमा पड़ने लगा तो अवतार सिंह रावत जंतर मंतर दिल्ली में धरना प्रदर्शन करते रहे और महिने में दो दिन उनके नेतृत्व में बड़ी रैलियां आयोजित होती थी। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में उन्होंने कहा कि अधिवक्ता चेम्बर का निर्माण शीघ्र पूरा करवाकर उसमें अधिवक्ताओं के लिये आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । उन्होंने कहा कि अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए पूर्व में अर्जेन्सी दायर होती थी जिसे बंद कर अब कोर्ट के समक्ष मेंशन करने का नियम बना दिया गया है। जिससे अधिवक्ता खुश नहीं हैं। इसलिये पुरानी व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया जायेगा। साथ ही बार व बेंच के बीच मधुर संबंध स्थापित कर अधिवक्ता के हितों की सुरक्षा की जाएगी। साथ ही शासन स्तर की समस्याओं के लिये भी शीघ्र प्रयास शुरू होंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाईकोर्ट बार की गरिमा व प्रतिष्ठा बनाए रखी जायेगी। इस अवसर पर सभी को अधिवक्तागणों ने बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/ लता नेगी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in