congress39s-local-people-demand-exemption-of-toll-tax
congress39s-local-people-demand-exemption-of-toll-tax

कांग्रेस की स्थानीय लोगों को टोल टैक्स में छूट की मांग

देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों से टोल टैक्स लेने के विरोध किया। इस दौरान जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारी को प्रेषित कर टोल टैक्स में छूट की मांग की। लालचंद शर्मा ने कहा कि टोल टैक्स को लेकर स्थानीय में रोष है। लोगों ने अपनी जमीन और सभी प्रकार का सहयोग दिया है। बावजूद इसके स्थानीय लोगों को टोल में रियायत नहीं दी जा रही है। देहरादून एवं डोईवाला की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। हर दिन लोगा अपने कामों से आते -जाते है। उन्हें हर बार टैक्स देना पड़ रहा है। बाहरी गाड़ियों से टैक्स लेना चाहिए।स्थानीय लोगों को टैक्स से पूरी राहत दी जाए। उन्होंने मांग की है कि देहरादून से हरिद्वार जाने वाले लोगों का पास 24 घंटे के लिए मान्य हो। टोल प्लाजा में 25 किलोमीटर के दायरे पर लोकल वाहनों और रोडवेज बसों को भी टोल टैक्स में छूट दी जाए। इस मौके पर इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार,पार्षद दल के नेता डाॅ.विजेन्द्र पाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल,आनंद त्यागी, प्रवीन त्यागी,अमित भंडारी,कमर खान,प्रकाश नेगी,डाॅ.प्रतीमा सिंह, अरूण शर्मा, देविका रानी, जांहगीर खान,अजय बेलवाल,सुरेश सरीन उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in