कांग्रेस की पर्वतीय क्षेत्रों में एसएसबी यूनिट की स्थापना की मांग
कांग्रेस की पर्वतीय क्षेत्रों में एसएसबी यूनिट की स्थापना की मांग

कांग्रेस की पर्वतीय क्षेत्रों में एसएसबी यूनिट की स्थापना की मांग

गोपेश्वर, 20 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से रक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की स्थापना की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ. अनसूया प्रसाद मैखुरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी चमोली से भेंट कर रक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे पडोसी देश चीन और नेपाल घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। निसंदेह केंद्र सरकार के नेतृत्व में हमारी सेनाएं उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रही हैं। 1962 और 1967 में भी चीन ने हमारी सीमा पर घुसपैठ करने का प्रयास किया था। तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने उत्तराखंड में एसएसबी की स्थापना की थी। कुछ समय बाद एसएसबी को स्थानांतरित कर दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि इस समय पर्वतीय क्षेत्रों में एसएसबी की जरूरत है। इस मौके पर अरविंद नेगी, सुरेश डिमरी, विकास जुगरान, पुष्पा नेगी, महेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in