congress-targeted-the-central-government-for-increasing-the-prices-of-petroleum-products
congress-targeted-the-central-government-for-increasing-the-prices-of-petroleum-products

पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना

देहरादून, 16 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के मूल्यों में रोज-रोज हो रही वृद्धि ने केन्द्र सरकार की सच्चाई को सामने ला दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जारी बयान में महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तंगी अभी गई ही नहीं की सरकार की महंगाई नीति ने लोगों के जीवन को और संकट में डाल दिया है। जिस प्रकार पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम रोज-रोज बढ़ रहे हैं उससे आम आदमी का जीवन कैसे चलेगा, चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोरोना से दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों व छोटे व्यवसायियों के रोजगार बन्द होने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। निजी संस्थानों में काम करने वाले करोड़ों लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोने पड़े हैं। ऐसी स्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाये जा रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम सरकार की संवेदनहीनता, गरीब विरोधी तथा जनविरोधी नीति का परिचय देते हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि रोजगार ठप हो चुके हैं। पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। अनाज, फल, सब्जी के दाम पहले से आसमान छू रहे हैं। ऐसे में अब मंहगाई को सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट होने के बावजूद भी पेट्रोल, डीजल की दरों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। सिंह ने कहा कि यूपीए शासन में जहां अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 150 डाॅलर प्रति बैरल होनेे के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम काफी कम थे परन्तु वर्तमान में अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बहुत कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in