congress-should-wait-for-investigation-in-rtpcr-case-chouhan
congress-should-wait-for-investigation-in-rtpcr-case-chouhan

आरटीपीसीआर मामले में जांच का इंतजार करें कांग्रेस: चौहान

देहरादून, 16 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा है कि फर्जी आरटीपीसीआर मामले में सरकार जांच का आदेश दे चुकी है। कांग्रेस को धैर्य के साथ इंतजार करना चाहिए। चौहान ने बयान में कहा कि हरिद्वार कुंभ के दौरान फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के मामले में कांग्रेस को धैर्य रखकर जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। सरकार मामले में पहले ही जांच के आदेश दे चुकी है और जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़े में संदिग्ध एजेंसी का भुगतान भी रोक दिया गया है। सरकार ने प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट बाहर से आवाजाही के लिए जरूरी किया है और लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कर्फ्यू लगाया है। जहां तक हरिद्वार में फर्जी टेस्ट का सवाल है तो सरकार ने कुछ घटनाओं का लेकर जांच के आदेश दिए हैं। जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। किसी भी आरोपित को बक्शा नहीं जाएगा। कुछ युवको द्वारा बहुत कम समय में टेस्ट रिपोर्ट मिलने की सूचना के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कराने का फैसला किया। सरकार की पारदर्शिता पर किसी तरह शक की कोई गुंजाइश नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in