congress-met-the-director-general-of-health-and-sought-to-improve-healthcare
congress-met-the-director-general-of-health-and-sought-to-improve-healthcare

कांग्रेस ने स्वास्थ्य महानिदेशक से भेंट कर स्वास्थ्य सेवा सुधारने की मांग की

देहरादून, 15 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए जर्जर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने स्वास्थ्य महानिदेशिका डॉक्टर बहुगुणा से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश के अन्य राज्यों से कोविड 19 के संक्रमण की दूसरी, तीसरी व चौथी लहर की खबरें आ रही थीं तभी उत्तराखंड को दूसरी लहर की तैयारी करनी चाहिए थी, लेकिन स्वास्थ्य महकमा की अधूरी तैयारी जनता पर भाड़ी पड़ रही है। सरकारी और निजी अस्तपताल में आईसीयू व वेंटिलेटर मरीजों को मिल नहीं पा रहे हैं। लगातार स्थितियां नियंत्रण से बाहर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अब जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमिडिसेर उपलब्ध नहीं हो पा रहा और इस इंजेक्शन के बाज़ार से गायब होने व कई गुना दामों में काला बाज़ारी मिलने की शिकायत आ रही है। कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर शीघ्र व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो कांग्रेस को मजबूरी में जन स्वास्थ्य के लिए आंदोलन शुरू करना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in