ऋषिकेश, 22 फरवरी (हि.स.)। नगर कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में सोमवार को केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इससे पहले रेलवे मार्ग पर स्थित कांग्रेस भवन पर मनोनीत महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज देवराडी का स्वागत करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ,व्यापार मंडल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र प्रकाश अग्रवाल का स्वागत किया गया । पुतला दहन के बाद शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण घरों का आम बजट भी बिगड़ गया है। केंद्र सरकार का पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद