congress-attributed-the-problems-to-the-general-manager-of-drinking-water-corporation
congress-attributed-the-problems-to-the-general-manager-of-drinking-water-corporation

कांग्रेस ने पेयजल निगम महाप्रबंधक को समस्याएं गिनाईं

देहरादून, 23 मार्च (हि. स.)। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमण्डल ने महाप्रबन्धक पेयजल निगम से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्हें वार्डों की पेयजल एवं सीवर समस्या से अवगत कराते हुए समाधान का अनुरोध किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बापूग्राम जाखन में सीवर ट्रीटमेंट प्लान्ट स्थापित किये जाने की प्रक्रिया चल रही है।यह क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां ट्रीटमेंट प्लान्ट एवं पंप हाउस स्थापित करने से स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय विधायक एवं तत्कालीन पेयजल मंत्री ने प्लान्ट को अन्य खाली पड़ी भूमि पर बनाये जाने के निर्देश दिये थे। विभागीय अधिकारी उनके आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं। मांग की गई है कि सीवर ट्रीटमेंट प्लान्ट, पम्प हाउस को अन्यत्र खाली पड़ी भूमि पर स्थापित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, युवा कांग्रेस महासचिव संदीप चमोली, पार्षद निखिल कुमार, इलियास अंसारी, प्रदेश सचिव विकास नेगी, नवनीत कुकरेती, आयुष सेमवाल, सौरभ सचदेवा, विकास नेगी, सैंकी, जागीर खान, मुकेश चौहान आदि हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in