conduct-of-religious-activities-in-jagannath-dham-from-5-april
conduct-of-religious-activities-in-jagannath-dham-from-5-april

जगन्नाथ धाम में धार्मिक गतिविधियों का संचालन 5 अप्रैल से

हरिद्वार, 31 मार्च (हि.स.)। साकेतवासी श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज की स्मृति में उनके शिष्य तथा श्री जगन्नाथ धाम के संचालक महंत अरुण दास महाराज के सानिध्य में 5 अप्रैल से धार्मिक गतिविधियों का शुभारंभ होगा। यह क्रम 26 अप्रैल तक जारी रहेगा। कोरोना काल के चलते कुंभ क्षेत्र में भूमि आवंटित न होने के कारण सभी धार्मिक गतिविधियों का संचालन भीमगोडा स्थित श्री जगन्नाथ धाम से ही होगा। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। श्री जगन्नाथ धाम के संचालक महंत अरुण दास महाराज ने बताया कि 5 से 11 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की अमृत वर्षा गोरखपुर पीठ के स्वामी बालकानंद महाराज द्वारा की जाएगी। 13 से 19 अप्रैल तक श्री शिव महापुराण का आयोजन गीता कुटीर के महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद भिक्षु के मुखारविंद से होगा। 20 से 26 अप्रैल तक गोपी गीत का संगीतमय आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी जनार्दन हरि द्वारा किया जाएगा। आश्रम के प्रबंधक पंडित जगदीश पांडे ने बताया कि सभी आयोजनों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in