complaint-to-governor-of-uttarakhand-bar-council-86-bank-draft-not-deposited-in-bank
complaint-to-governor-of-uttarakhand-bar-council-86-bank-draft-not-deposited-in-bank

उत्तराखंड बार काउंसिल के 86 बैंक ड्राफ्ट बैंक में जमा न होने की राज्यपाल से शिकायत

नैनीताल, 15 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड बार काउंसिल के 86 बैंक ड्राफ्ट बैंक में जमा न होने का मामला तूल पकड़ गया है। इस वजह से पैसा काउंसिल के खातों में जमा नहीं हो सका है। इससे अधिवक्ताओं के परिवारों को मिलने वाले मृत्यु दावों का भुगतान प्रभावित हो रहा है। बार काउंसिल के पूर्व सदस्य चंद्रशेखर तिवारी ने इन ड्राफ्टों के 8 लाख रुपये से अधिक का होने का दावा करते इसे बड़ा घोटाला बताया है। उन्होंने राज्यपाल को शिकायत भेजकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने इसे बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के इसी माह होने वाले चुनाव में मुद्दा बनाने का इरादा जताया है। बार काउंसिल के सचिव विजय सिंह ने इन ड्राफ्टों को केवल तीन लाख 11 हजार 200 रुपये मूल्य का और स्टेब्लिसमेंट फंड के होना बताया है। उनका कहना है कि इनमें से 83 बैंक ड्राफ्ट 2018 के, दो बैंक ड्राफ्ट 2019 के व एक बैंक ड्राफ्ट 2020 का है। इन्हें बैंक में जमा करने की जिम्मेदारी लेखा लिपिक विनोद जोशी की थी। उन्होंने बताया कि गत 18 दिसम्बर को यह कार्य अन्य लिपिक को दिए जाने पर यह ड्राफ्ट अलमारी में पड़े हुए मिले। यह कालातीत हो चुके हैं। इसलिए इन ड्राफ्टों के नवीनीकरण करने को पत्र लिखा गया है। वहीं, संबंधित लिपिक इस मामले में बार काउंसिल के आदेश के विरुद्ध न्यायालय से स्थगनादेश ले आये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in