committee-approved-other-proposals-including-kumbh-disaster
committee-approved-other-proposals-including-kumbh-disaster

समिति ने कुंभ, आपदा सहित अन्य प्रस्तावों को दी मंजूरी

देहरादून, 01 अप्रैल (हि.स.)। राज्य आपदा मोचन निधि की राज्य कार्यकारिणी समिति ने आगामी मानसून सत्र में आपदा एवं बचाव कार्यों, कुंभ सहित विभिन्न प्रस्तावों और राशि को मंजूरी दे दी है। गुरुवार को सचिवालय में राज्य आपदा मोचन निधि की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान समिति ने राज्य में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को सहायता, गृह अनुदान एवं अनुग्रह अनुदान पर सहमति प्रदान की। कंभ के लिए 15 करोड़ और जनपदों को 5-5 करोड़ मंजूर कुंभ हरिद्वार को 15 करोड़ एवं अन्य जनपदों को 5-5 करोड़ की मंजूरी दी गई। समिति द्वारा राज्य में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय एवं सार्वजनिक सम्पत्तियों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण इत्यादि कार्यों के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से लोक निर्माण विभाग को 30 करोड़ रुपये एवं उत्तराखण्ड जल संस्थान को 20 करोड़ रुपये प्रदान किए जाने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की गई। राहत बचाव के लिए 15 मई से हेलीकाप्टर सेवा करें सुनिश्चत बैठक में आगामी मानसून सत्र में आपदा एवं बचाव कार्यों के लिए गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल में 15 मई से 30 सितम्बर तक हेलीकाप्टर सेवा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इससे आकस्मिक स्थिति में शीघ्र से शीघ्र हैली सेवा उपलब्ध करायी जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in