colorful-completion-of-the-annual-festival-of-swami-darshananand-institute
colorful-completion-of-the-annual-festival-of-swami-darshananand-institute

स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट के वार्षिक महोत्सव का रंगारंग समापन

हरिद्वार, 19 फरवरी (हि.स.)। स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड टेक्नोलाॅजी, हरिद्वार में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव गूंज-2021 का शुक्रवार को रंगारंग समापन हो गया। इस अवसर पर डाॅ. अंशुल शर्मा ने आर्थिक मदद के लिए मैनेजमेंट, सामंजस्य के लिए फैकल्टी एवं स्टाॅफ तथा उत्साह के लिए विद्यार्थियों का आभार जताया। संस्थान के वाइस चेयरमैन राजेश गोयल, डाॅ. अंशुल शर्मा एवं अर्पित गुप्ता ने विजेताओं को ट्राॅफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में बीसीए तृतीय वर्ष के रहीस प्रथम, पॉलिटेक्निक की नैनसी द्वितीय, निबंध लेखन प्रतियोगिता में रहीस प्रथम, बीसीए द्वितीय वर्ष की दीपिका द्वितीय, चेस में बीसीए तृतीय वर्ष के गौरव ,अमन एमबीए प्रथम वर्ष के द्वितीय स्थान पर रहे। कैरम में रहीस प्रथम एवं गौरव पाराशर द्वितीय रहे। कोलाॅज मेंकिग में सूर्यकांत प्रथम एवं कंचन द्वितीय रहे। डिबेट कम्पीटिशन में अमन प्रथम एवं क्रिशांग पाराशर द्वितीय, रंगोली में रहीस एवं दीपीका प्रथम, नाजिया एवं खुशी की टीम द्वितीय रहे। क्विज में गौरव राजपूत प्रथम एवं अमन द्वितीय रहे। डांस में आयुश सोलंकी प्रथम एवं नेहा असवाल द्वितीय रहे। टग ऑफ वार के बालक वर्ग में अमन, अभिलव और मुकुल की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग में रिया शर्मा, अंजली, स्वाति और कंचन विजेता रहे। थ्री लेग रेस के बालक वर्ग में गौरव एवं रहीस की टीम तथा बालिका वर्ग में रिया शर्मा एवं स्वाति की टीम विजेता रही। बैडमिंटन के फाइनल मैच में नेहा विजेता और नाजिया उप विजेता, बालक वर्ग में हर्ष एवं अभिलव की टीम विजेता तथा अफजल एवं प्रदीप की टीम उप विजेता रही। इस अवसर पर संस्थान के राजेश कुमार गोयल, अंकुश ओहरी, अशोक कुमार गौतम डीन एकेडमिक जयलक्ष्मी, अनुराग गुप्ता, अमान उल्लाह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in