सीएम के विशेष कार्याधिकारी ने किया कुंभ कार्यों का निरीक्षण

cm39s-special-officer-inspected-the-kumbh-works
cm39s-special-officer-inspected-the-kumbh-works

हरिद्वार, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत ने रविवार को महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के साथ ही महाकुम्भ 2021 के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स, एलईडी स्क्रीन आदि लगाने के निर्देश दिये। विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत ने अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ पावन धाम में निर्मित हो रहे 150 बेड के बेस अस्पताल, लालजी वाला, चंडीटापू में निर्मित हो रहे मीडिया सेंटर, आस्था पथ, बैरागी कैंप, एल प्वाइंट, कश्यप घाट, तुलसी चैक स्थित मेलाधिकारी आवास के आसपास किए गए पौधरोपण आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बेस अस्पताल के वेटिंग हाॅल में एलईडी स्क्रीन लगाने के साथ ही अस्पताल आने वाले मार्ग को शीघ्र पक्का करने को कहा। रावत ने लालजी वाला और चंडीटापू मेंमीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वीस काॅटेज, कान्फ्रेंस हाॅल, वीवीआई काॅटेज आदि को 25 फरवरी तक तैयार करने के निर्देश दिये। वीवीआई पार्किंग और मीडियाकर्मियों के लिए पार्किंग के सम्बंध में जानकारी ली। उउन्होंने महाकुम्भ के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग व एलईडी स्क्रीन लगाने को कहा। महाकुम्भ को यादगार बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने को कहा। आस्था पथ पर उन्होंने स्नान के दौरान जल पुलिस की तैनाती, कोविड-19 जांच के लिए शिविर आदि के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने मेलाधिकारी आवास के पास सेव ट्री के लिए किये गये प्रयास की सराहना की। उन्होंने इस सेव ट्री का कट आउट महाकुम्भ मेला के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए जाने वाले होर्डिंग में प्रयोग करने को कहा। वह तुलसी चौक के पास निर्मित हो रहे अमरापुर घाट पहुंचे। केशव आश्रम पर दीवार पर बनाए गए बोटेनिकल गार्डन को देखा। उनके साथ मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी शैलेन्द्र त्यागी, डिप्टी मीडिया समन्यवक पारितोष सेठ आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in