cisf-paid-tribute-to-the-martyrs-of-the-fire
cisf-paid-tribute-to-the-martyrs-of-the-fire

सीआईएसएफ ने दी अग्निकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि

नई टिहरी, 14 अप्रैल (हि.स.)। कोटेश्वर बांध परियोजना में तैनात केद्रीय औद्योगिक सुरक्ष बल इकाई (सीआईएसफ) के जवानों ने नेशनल फायर सर्विस डे पर अग्निकांड में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि दी। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में जन जागरुकता और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा। नेशनल फायर सर्विस डे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति कोटेश्वर परियोजना के अपर महाप्रबंक एसके राय ने कहा कि 14 अप्रैल सन 1944 को बाम्बे बंदरगाह के विक्टोरिया पोर्ट पर खड़ा एसएस फोर्ट स्टाईिकन नामक जहाज में हुये विनाशकारी अग्नि दुर्घटना में 66 अधिकारी, 89 जवानों के साथ 700 लोगों से अधिक मौत हो गई थी जिसके बाद से 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। परियोजना की निगरानी में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने बाम्बे अग्निकांड में शहीद हुये जवानों और लोगों को श्रद्धाजंलि दी। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में परियोजना की ओर से क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और गांवों में जागरुकता अभियान चलाया जाऐगा। साथ ही छात्रों के बीच निबंध और कला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाऐगा। इस दौरान फायर प्रिवेन्शन से संबधिंत पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर जेपी गोस्वामी, अरशद अली खान आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in