children-of-dps-daulatpur-engraved-colors-on-paper
children-of-dps-daulatpur-engraved-colors-on-paper

डीपीएस दौलतपुर के बच्चों ने कागज पर उकेरे रंग

हरिद्वार, 11 जून (हि.स.)। ऑनलाइन समर कैंप के अंतर्गत शुक्रवार को डीपीएस दौलतपुर के कक्षा प्रेप के बच्चों ने कागज शिल्प गतिविधि के अंतर्गत कई वस्तुएं बनाईं। बच्चों ने कागज के प्रयोग से दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुएं बनाकर व्हाट्स ऐप ग्रुप पर साझा कीं। इस गतिविधि के दौरान कागज के जरिए उन्हें कैटरपिलर, कुत्ते, लोमड़ी, सुपरहीरो, फूल, लॉलीपॉप आदि चीजें बनाना सिखाया गया। प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि समर कैम्प में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के जरिए सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों के कलात्मक कौशल में भी वृद्धि होती है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in