children-gave-a-cleanliness-message-through-drama-and-pictures
children-gave-a-cleanliness-message-through-drama-and-pictures

बच्चों ने नाटक और चित्रों से दिया सफाई का संदेश

गोपेश्वर, 28 फरवरी (हि.स.)। नगर पंचायत और नगर पालिकाओं ने रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान बच्चों ने नाटक और चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को सफाई का संदेश दिया। गोपेश्वर नगर पालिका ने प्रेरणा जागृति समिति के सहयोग से गौरादेवी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर सुरेंद्र लाल ने नगर वासियों से नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की गई। नगर पंचायत नंदप्रयाग ने स्कूली बच्चों के सहयोग से स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया। नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने बच्चों के अभिनय की तारीफ की।समद्धि वैष्णव टीम ने गीले व सूखे कचरे के निस्तारण के बारे में जानकारी दी। नगर पालिका गोपेश्वर और प्रेरणा जागृति संस्था ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया। पीपलकोटी नगर पंचायत ने राजकीय इंटर कालेज नौरख में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें सपना प्रथम, ज्योति द्वितीय व दीक्षा वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। विजेता प्रतिभागियों को नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश लाल बंडवाल ने पुरस्कृत किया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in