chief-priest-of-devalgarh-suggested-to-make-tourist-circuit
chief-priest-of-devalgarh-suggested-to-make-tourist-circuit

देवलगढ़ के मुख्य पुजारी का पर्यटन सर्किट बनाने का सुझाव

पौड़ी, 05 मार्च (हि.स.)। सिद्धपीठ राजराजेश्वरी देवलगढ़ के मुख्य पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने शुक्रवार को सीडीओ पौड़ी आशीष भटगाई से मुलाकात की। उनियाल ने देवलगढ़ के विकास को लेकर सुझाव प्रस्ताव सौंपा। मुख्य पुजारी ने कहा है कि श्रीनगर-धारीदेवी, देवलगढ़, खिर्सू व पौड़ी को मिलाकर पर्यटन सर्किट विकसित किया जाए। मुख्य पुजारी उनियाल का कहना है कि देवलगढ़ का ऐतिहासिक व धार्मिक महात्म्य किसी से छिपा नहीं है। इस धरोहर को तीर्थाटन व पर्यटन मानचित्र पर अभी तक उचित स्थान नहीं मिला है। गढ़ नरेश की राजधानी, सिद्ध नाथों की समाधि, भैरवनाथ गुफा, प्राचीन सुरंगें, गौरा देवी मंदिर, राजमहल, राजराजेश्वरी मंदिर यहां हैं। उनियाल ने देवलगढ़ में पार्किंग सुविधा, सड़क से गौरादेवी मंदिर होते हुए राजराजेश्वरी मंदिर तक सीसी मार्ग, टाइल्स लगाए जाने, मार्ग में यात्रियों के लिए बेंच निर्माण, रेलिंग निर्माण और सोलर लाइट लगाए जाने की मांग की। साथ ही धार्मिक स्थली को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए परिसर में 8 -10 फीट ऊंची तारबाड़ किए जाने की भी मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in