मुख्यमंत्री का आश्वासन, दुकानें पांच बजे तक खुलेंगी

chief-minister39s-assurance-shops-will-open-till-five-o39clock
chief-minister39s-assurance-shops-will-open-till-five-o39clock

देहरादून, 08 जून (हि.स.)। भले ही कोरोना काल के कारण उत्तराखंड शासन ने वाणिज्य प्रतिष्ठानों के खुलने का कम समय निर्धारित किया लेकिन अब व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए इसे बढ़ाया जाएगा। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बाजार प्रतिदिन शाम पांच बजे तक खुलेंगे तथा व्यापारियों को कोरोना नियमों का अनुपालन करना होगा। इसी संदर्भ में दून उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विपिन नागलिया तथा अन्य व्यापारी संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिला। जोशी से व्यापारियों ने अपनी समस्याओं की चर्चा की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों की चर्चा मुख्यमंत्री से कराई। दून उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता विपिन नागलिया का कहना है कि मुख्यमंत्री ने प्रतिष्ठानों के खुलवाने का आश्वासन दिया कि अब सारा बाजार शाम पांच बजे तक खुलेगा। दून उद्योग व्यापार मंडल, प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री तथा मंत्री गणेश जोशी का आभार प्रदर्शन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in