chief-minister-will-inaugurate-and-lay-foundation-of-schemes-on-saturday
chief-minister-will-inaugurate-and-lay-foundation-of-schemes-on-saturday

मुख्यमंत्री शनिवार को करेंगे योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

नैनीताल, 26 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत शनिवार को जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं। डीएम धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री रावत 27 फरवरी को प्रातः 10ः25 बजे जीटीसी हेलीपेड देहरादून से प्रस्थान कर 11.30 बजे आर्मी हेलीपेड कैलाखान नैनीताल पहुचेंगे। यहां से टीआरएच सूखाताल परिसर में जनपद नैनीताल की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 1ः40 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब पहुचेंगे और अपराह्न 3 बजे यहां से कैची धाम में बाबा नीब करौरी के आश्रम के दर्शन करते हुये शाम साढ़े पांच बजे वन विश्राम गृह रानीखेत पहुचेंगे और रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह रानीखेत में करेंगे। मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय में ‘घर की पहचान बेटी के नाम’ अभिनव योजना का शुभारंभ भी करेंगे। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि इस अभिनव योजना के तहत नैनीताल में घरों के बाहर घर की बेटी के नाम की ‘नेम प्लेट’ लगेगी। नेम प्लेट का निर्माण में प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक प्रमुख लोक कला ऐपण को भी शामिल किया जाएगा। विधायक आर्य ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान के संकल्प के साथ इस योजना के लिए भी नगर वासियों का सहयोग अपेक्षित है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in