chief-minister-tirath-emphasizes-on-increasing-vaccination-and-testing
chief-minister-tirath-emphasizes-on-increasing-vaccination-and-testing

मुख्यमंत्री तीरथ ने वैक्सीनेशन और टेस्टिंग बढ़ाने पर दिया जोर

-प्रधानमंत्री संग कोरोना पर बैठक के बाद राज्य के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश देहरादून, 08 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर एहतियात बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार को अधिक बढ़ाया जाए। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य के अधिकारियों संग बैठक में कोरोना संक्रमण रोकथाम को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढाने,संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ट्रेसिंग,माइक्रो जोखिम जोन और सर्विलांस को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने मृत्यु दर को कम करने के लिए क्लिनिकल केयर और ट्रीटमेंट को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना नियमंत्रण के लिए हर बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। दूसरे लहर में संक्रमण के बढ़ते मामले को पूरी सर्तकर्ता के साथ काम करना है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। राज्य में वैक्सीनेशन की गति और तेज करना है। मानक पूरा करने वाले का शत प्रतिशत टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य भर में संक्रमण बचाव के लिए शरीरिक दूरी के साथ मास्क की शतप्रतिशत अनिर्वायता को लेकर अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों के उल्लंघन करने वाले के साथ सख्ती के साथ व्यवहार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश,डीजीपी अशोक कुमार,सचिव अमित नेगी, नितेश झा, पंकज पाण्डेय, एस.ए. मुरूगेशन उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in