chief-minister-made-digital-transfer-of-90-crores-installment-to-panchayats
chief-minister-made-digital-transfer-of-90-crores-installment-to-panchayats

मुख्यमंत्री ने पंचायतों को 90 करोड़ की किस्त का डिजिटल हस्तांतरण किया

-20 फीसदी संक्रमण प्रचार-प्रसार में खर्च करेगी पंचायतें देहरादून, 04 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पीएफएमएस के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों को राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत साल की प्रथम त्रैमासिक किस्त (अप्रैल-मई-जून) का 90 करोड़ 24 लाख 84 हजार रुपये डिजिटल हस्तांतरण किया है। अनुदान का 20 फीसदी कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार में पंचायतें खर्च कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह धनराशि सभी पंचायतों के खातों में तत्काल जमा होगी। इसका 20 प्रतिशत संक्रमण से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार,सेनेटाइजेशन व महामारी से संबंधित अन्य कार्यों पर व्यय होगा। कोरोना से ग्रामवासियों के बचाव के लिए आवश्यक उपायों और बाहर से आए नागरिकों के संस्थागत एकांतवास संबंधी व्यवस्था के लिए सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, तथा सेनेटाइजेशन आदि कार्यो को पूर्ण करने में सहायता मिल सके। इसके साथ ही पंचायत विकासपरक योजनाओं पर काम करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्राम वासियों द्वारा सराहनीय प्रयासों से हम कोरोना संक्रमण को रोकने में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना डिजिटल इंडिया का उद्देश्य सरकारी सेवाओं की जानकारी जन सामान्य को ऑनलाइन पहुंचाने तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देना है। इसी के तहत समस्त ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबेंड इंटरनेट से जोडना है। पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड द्वारा समस्त ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के बैंक खातों को भारत सरकार द्वारा लागू ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से पी.एफ.एम.एस.प्रिआ सॉफ़्ट इंटरफेस के साथ जोड़ा गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार डॉ.आरबीएस रावत,मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी जे सुंद्रयाल, सचिव एवं निदेशक पंचायतीराज हरिचन्द्र सेमवाल, जफर खान,दीपक पटवाल सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in