chief-minister-inspects-corona-centers-in-udham-singh-nagar
chief-minister-inspects-corona-centers-in-udham-singh-nagar

मुख्यमंत्री ने ऊधमसिंह नगर में कोरोना सेंटरों का किया निरीक्षण

रुद्रपुर, 04 जून (हि. स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक सैंपलिंग किये जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्राम सभाओं में जाकर कोरोना की जांच करें और कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति को तत्काल दवा उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री रावत कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, उपचार एवं उससे बचाव आदि हेतु किए जा रहे कार्यों के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक गांव में कोरोना से संबंधित आवश्यक दवा किट के वितरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहां कि सभी विधायक व जनप्रतिनिधि गांव में जाकर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की निरंतर जानकारी लेते रहे और कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कर्फ्यू का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की रोकथाम हेतु राज्य सरकार ने इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। सरकार कोविड 19 की तीसरी लहर से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ ही आगामी वर्षा के दौरान जल जनित रोग, डेंगू की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार जारी रखा जाए, साथ ही जनता को भी इसके प्रति जागरूक किया जाए। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने आगामी मानसून काल के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों से मानसून संबंधित तैयारियों की जानकारी ली ।उन्होंने कहा कि सभी विभाग किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट रहें तथा आपदा होने की स्थिति में तत्काल राहत व बचाव कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी तहसील व थाना स्तर पर आवश्यक उपकरण, राहत पैकेट आदि की व्यवस्था के साथ ही राहत कैंप चयनित कर उनमें आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए वो आपस में मिलकर टीम भावना से कार्य करें। बैठक में प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, सांसद अजय भट्ट, विधायक राजकुमार ठुकराल, हरभजन सिंह चीमा, प्रेम सिंह राणा, पुष्कर धामी, राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर आदि मौजूद थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल व ईएसआई अस्पताल में चल रहे कोरोना कोविड सेंटर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड का निरीक्षण कर रोगियों से बातचीत की ।उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से उपचार के दौरान कोई लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए और कहा कि एक एक व्यक्ति की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है ।मुख्यमंत्री रावत ने राधा स्वामी सत्संग अरे स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया उन्होंने सत्संग के सेवादारों की निस्वार्थ सेवा और वहां के चाक-चौबंद व्यवस्थाओं की तारीफ की। हिन्दुस्थान समाचार/ विजय आहूजा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in