chief-minister-gave-financial-approval-for-many-development-works
chief-minister-gave-financial-approval-for-many-development-works

मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यों की दी वित्तीय स्वीकृति

देहरादून, 06 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अल्मोड़ा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की हैं। जनपद अल्मोड़ा में आचार संहित समाप्त होते ही जिला योजना में प्रावधानित धनराशि के सापेक्ष 37.38 करोड़ की राशि अवमुक्त करने को स्वीकृति दे दी गई है। राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के बरसोली से ग्वाण्ड कुण्ड भरपूरखाल बगडवालधार मोटर मार्ग का नवनिर्माण (द्वितीय चरण स्टेज 1) लागत 88.15 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में मोटर मार्ग के नवनिर्माण (द्वितीय चरण स्टेज 1) लागत 128.17 लाख और जामणीखाल मार्ग निर्माण कार्य के प्रथम चरण के लिए 19.84 लाख,क्वीली से मछियारी होते हुए नैखरी तक एवं विकासखण्ड कीर्तिनगर मोटर मार्ग का नवनिर्माण के लिए 244.27 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी है। इसके अलावा हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र खानपुर में विभिन्न 25 कार्यों के लिए 555.08 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी है। अल्मोड़ा विधानसभा में मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 85.08 लाख, लोहाघाट में मार्ग सुधारीकरण के लिए 128.58 लाख, विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी में साटागाड़ बैण्ड मार्ग निर्माण के लिए 76.89 लाख को मंजूर किया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय मार्ग के निर्माण के लिए 191.34 लाख, चकराता में पुरोडी-मार्ग निर्माण कार्य के लिए 8.97 लाख की स्वीकृति दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in