chief-minister-emphasizes-on-development-of-drinking-water-roads-parking-and-religious-tourism
chief-minister-emphasizes-on-development-of-drinking-water-roads-parking-and-religious-tourism

मुख्यमंत्री ने पेयजल, सड़क, पार्किंग और धार्मिक पर्यटन को विकसित करने पर दिया जोर

देहरादून, 18 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन जिलों की समीक्षा बैठक में अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर जोर देते हुए जनपदों में पेयजल, सड़क, पार्किंग के साथ ही धार्मिक पर्यटन को पर्यटक सर्किट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही उत्तरकाशी में दो मंजिला पार्किंग और यमुनोत्री में रोपवे के साथ वहां की विकास योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार का काम धरातल पर तय समय में उतारने के लिए प्लान के तहत कार्य करना होगा। इससे विकास का स्थानीय को लाभ मिल सके। गुरुवार को सचिवालय में रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी जिलों की मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पौड़ी जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत के पैतृक गांव बांड्यू में शहीद स्मारक बनाने की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने को कहा। उन्होंने श्रीनगर में पार्किंग की समस्या का जल्द समाधान और एनआईटी में बिजली एवं पानी की व्यवस्था जल्द करने के साथ ही कोटद्वार में रोडवेज डिपो के आधुनिकीकरण एवं पार्किंग निर्माण की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। चौबट्टाखाल में 40 ग्राम सभाओं को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत कार्यवाही जल्द किए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि एकेश्वर में तीलू रौतेली के संग्रहालय निर्माण की कार्यवाही और यमकेश्वर विधानसभा में सड़कों के नव निर्माण, डामरीकरण एवं मरम्मत के कार्यों में तेजी लाई जाए एवं गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। रिखणीखाल में रेवा पम्पिंग योजना व चैबड़ पम्पिंग योजना की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। रघुनाथ मंदिर, लक्ष्मण मंदिर धार्मिक पर्यटन के सर्किट के रूप में होंगे विकसित मुख्यमंत्री ने देवप्रयाग स्थित रघुनाथ मंदिर, लक्ष्मण मंदिर व फलस्वाडी स्थित सीता माता मंदिर को धार्मिक पर्यटन के सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए सुनियोजित कार्ययोजना बनाने व कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण केन्द्र व पैरामोटर्स स्थाई पट्टी के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने को कहा। श्रीनगर, खिर्सू, पौड़ी को पर्यटन सर्किल के रूप में विकसित करने के लिए भी कार्य में तेजी लाने को कहा। उत्तरकाशी में दो मंजिला पार्किंग मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में दो मंजिला पार्किंग के निर्माण कार्य की कार्यवाही में तेजी के साथ काम करने व पार्किंग की सुविधा जल्द उपलब्ध करने के निर्देश दिए। बौन एवं बड़ेथी पेयजल योजनाओं के पुनर्गठन एवं मातली पेयजल योजना के विस्तारीकरण के कार्यों में तेजी लाए जाने को कहा। पुरोला-गन्दियाटगांव मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य जल्द किए जाने का निर्देश दिया। तालुका-हरकीदून मार्ग पर सियागाड में क्षतिग्रस्त आर.सी.सी पुल का निर्माण कार्य शीघ्र किए जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनोत्री एवं बड़कोट में पार्किंग, यमुनोत्री में रोपवे एवं बड़कोट व चिन्यालीसौड़ पेयजल के नव निर्माण से संबंधित कार्यों में तेजी लाई जाए। पर्यटकों की लिए साइनेज की करें व्यवस्था रूद्रप्रयाग जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों के नव निर्माण संबधी कार्यों में तेजी लाई जाय। पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत साइनेज की उचित व्यवस्था की जाए। गुप्तकाशी एवं ऊखीमठ पेयजल योजना से संबधित कार्यों में तेजी लाई जाए। तीन जिलों की मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अमल बैठक में बताया गया कि पौड़ी जनपद में 191 सीएम घोषणाओं में से 116 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 75 पर कार्य प्रगति पर है। उत्तरकाशी जनपद में 123 सीएम घोषणाओं में से 68 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 55 पर कार्य गतिमान हैं। वहीं रूद्रप्रयाग जनपद में 36 घोषणाओं में से 22 पूर्ण हो गयी है, जबकि 14 पर कार्यवाही गतिमान है। बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक ऋतु खण्डूड़ी, मुकेश सिंह कोली, दिलीप सिंह रावत, केदार सिंह रावत, गोपाल सिंह रावत, राजकुमार, वर्चुअल माध्यम से विधायक भरत सिंह चौधरी एवं मनोज रावत उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in