chief-minister-announces-one-and-a-half-lane-road-of-nandprayag-ghat-area
chief-minister-announces-one-and-a-half-lane-road-of-nandprayag-ghat-area

मुख्यमंत्री ने नंदप्रयाग घाट क्षेत्र के सड़क डेढ लेन की घोषणा

- शीघ्र शासनादेश जारी करने के दिए निर्देश - जनता के हित में हर मुमकिन पर लेंगे निर्णय: मुख्यमंत्री देहरादून, 08 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लंबे समय से आंदोलित नंदप्रयाग घाट क्षेत्र के ग्रामीणों की सड़क डेढ़ लेन की मांग की मुराद पूरी कर दी। इसके लिए वित्त से लेकर नियोजन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के इस फैसले से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए जनता सबसे बढ़कर है। जो जनता चाहेगी और जो जनता के हित में होगा वह किया जाएगा। जनहित में हर मुमकिन काम पर निर्णय लिया जाएगा। जनपद चमोली के नंद्रप्रयाग घाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करीब 70 गांवों के ग्रामीण अपने विकास खंड की सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह ने मुख्यमंत्री से आज मुलाकात की और उन्हें वस्तुस्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंगल लेन सड़क होने के कारण नंदप्रयाग घाट क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि संकरे मार्ग पर दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। ग्रामीण जायज मांग को लेकर आंदोलित हैं, इसलिए मुख्यमंत्री ने समस्या का समाधान कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in