chief-engineer-of-lonvi-carried-out-terrestrial-inspection-of-asphaltization-works
chief-engineer-of-lonvi-carried-out-terrestrial-inspection-of-asphaltization-works

लोनिवि के मुख्य अभियंता ने डामरीकरण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

गोपेश्वर, 04 मार्च (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के मुख्य अभियंता अयाज अहमद ने गुरुवार को गोपेश्वर नगर सहित दशोली ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे डामरीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने लोनिवि गोपेश्वर की ओर से किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने के आदेश दिये हैं। गोपेश्वर पहुंचे लोनिवि मुख्य अभियंता ने गोपेश्वर, कोठियालसैंण-सावरीसैंण सड़क के डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ हाईवे के विकल्प के रूप में प्रयोग आने वाले कोठियालसैंण-सावरीसैंण सड़क पर सुधारीकरण के लिये विभाग की ओर से यूसिप के तहत प्रस्ताव तैयार किया गया है। सरकार से स्वीकृति के बाद सड़क का सुधारीकरण करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने सड़क डामरीकरण कार्य के लिये मानव संसाधन बढ़ाते हुए गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण करने की बात कही। गोपेश्वर-पोखरी सड़क पर उड़ान छौड़ा में पानी की निकासी के लिये स्थलीय निरीक्षण कर जल्द कार्य करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि एडीबी की ओर से सड़क का सुधारीकरण जल्द किया जाएगा। इस मौके सहायक अभियंता शरद टम्टा, शिवम मित्तल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in