checkup-of-736-patients-in-special-health-camp
checkup-of-736-patients-in-special-health-camp

विशेष स्वास्थ्य शिविर में 736 मरीजों का चेकअप

हरिद्वार, 21 फरवरी (हि. स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में रविवार को 736 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया । यह जानकारी सोसायटी के सचिव डॉ अनुज सिंघल ने दी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय सुविधा को सामाजिक दायित्व के सरोकारों से जोड़ते हुए निशुल्क ह्रदय रोग शिविर के साथ-साथ निशुल्क रोगी जांच शिविर का आयोजन किया गया । धड़कन प्रोजेक्ट के तहत हृदय रोग से संबंधित 260 पेशेंट को देखा गया । प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टर राहुल चंदोला ने इन मरीजों को देखा। निशुल्क जांच शिविर में डायबिटीज के 48, ऑर्थो के 115, ओफ्थाल्मो के53, स्किन के 90 गायनी के 10 , मेडिसिन के 64,डेंटल के 35 , ई एन टी के54, सर्जरी के 12, पेट के 15 मरीजों को निशुल्क जांच शिविर में देखा गया ।इसके साथ साथ मरीजों के 47 लैब टेस्ट एवं 38 एक्स-रे तथा 47 ईसीजी किए गए। जांच शिवर में कुल 736 मरीजों को देखा गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in