chaudhary-ajit-singh-was-the-true-benefactor-of-the-farmers-chaudhary-lakhan
chaudhary-ajit-singh-was-the-true-benefactor-of-the-farmers-chaudhary-lakhan

किसानों के सच्चे हितैषी थे चौधरी अजीत सिंहः चौधरी लाखन

हरिद्वार, 07 मई (हि.स.)। किसान नेता चौधरी लाखन सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के निधन पर दुख और शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। चौधरी लाखन सिंह ने चौधरी अजीत सिंह को किसानों का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा है कि उनके निधन से देशभर में किसानों के अधिकारों की बात करने वाली आवाज शांत हो गई है। उन्होंने कहा कि 1980 में राजनीति में आने के बाद लगातार 40 वर्षों तक उन्होंने किसानों की समस्याओं को देश की राजनीति में केंद्र में रखने का काम किया। चौधरी लाखन सिंह ने कहा कि बहुत ही दुख की बात है कि देश के किसान महीनों से अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह की मृत्यु के बाद उनकी विरासत संभालने संभालने के लिए वे राजनीति में आये और 7 बार सांसद व एक बार राज्यसभा सदस्य रहने के साथ विभिन्न सरकारों में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। किसान नेता के रूप में किसानों, मजदूर, बुनकरों के उत्थान व विकास में भी चौधरी अजीत सिंह का अहम योगदान रहा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in