चारधाम यात्रा सबके लिए खोली जाएःबालकानन्द
चारधाम यात्रा सबके लिए खोली जाएःबालकानन्द

चारधाम यात्रा सबके लिए खोली जाएःबालकानन्द

हरिद्वार, 04 जुलाई (हि.स.)। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने उत्तराखण्ड सरकार से मांग की है कि चारधाम यात्रा समस्त देशवासियों के लिए खोल देनी चाहिए। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने जारी बयान में कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड की आर्थिकी का मूल आधार है। बाहरी प्रदेशों के यात्रियों के चारधाम यात्रा पर आने पर प्रतिबंध के कारण चारधाम यात्रा पर आश्रित पर्यटन व्यवसायी, होटल स्वामियों व अन्य व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार को चारधाम यात्रा को लोकल न बनाकर देश की यात्रा ही बनाए रखना होगा। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आते हैं। इससे सरकार को भी भारी मात्रा में राजस्व की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि केवल उत्तराखण्ड के यात्रियों को ही चारधाम यात्रा करने की अनमुति से देश के अन्य श्रद्धालुओं को ठेस पहुंच रही है। सनातन परंपरांओं के निर्वहन को लेकर सरकार को गंभीरता से विचार- विमर्श करना चाहिए। मठ मंदिर खुलेंगे तो मंदिरों में पूजा अर्चना करने से कोरोना संक्रमण के जल्दी समाप्त होने की संभावनाएं प्रबल होंगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा सनातन संस्कृति की पहचान है। केवल उत्तराखण्ड के यात्रियों के लिए ही चारधाम यात्रा के प्रस्ताव पर अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का मन दुखी है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को लोकल स्तर की यात्रा न बनाएं। नियमों का पालन कराते हुए सभी को यात्रा पर आने की अनुमति दी जाए। छोटे-मझोले व्यापारी चार माह से अपना रोजगार नहीं कर पा रहे हैं। सरकार को इनकी मनोदशा को समझना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in