चारधाम यात्रा में हो रहा नियमों का पालनः जावलकर
चारधाम यात्रा में हो रहा नियमों का पालनः जावलकर

चारधाम यात्रा में हो रहा नियमों का पालनः जावलकर

नई टिहरी, 20 जुलाई (हि.स.)। केदारनाथ धाम से टिहरी पहुंचे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय पूरी तहर ठप है। हालांकि सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए चारधाम यात्रा की शुरू की है। चारधाम यात्रा में उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होगी जो अपना कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र दिखा सकेंगे। साथ ही सरकार की गाइड का लाइन का पूरा पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में नियमों का पूरा पालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि टिहरी झील में भी पर्यटन से संबधिंत सभी गतिविधियां पूरी तरह बंद है। कोविड-19 को देखते सरकार ने टिहरी लेक में बोटों का संचालन करने वाले बोट मालिकों की एक साल की रिन्यूअल फीस माप करने, तथा गाइड के तौर पर काम करने वाले लोगों को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद व पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों को प्रथम स्टेज में एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली और एनसीआर के बहुत सारे व्यवसायी टिहरी झील में पर्यटन से संबंधित कारोबार करना चाहते है। टिहरी झील में पर्यटन और साहासिक खेल गतिविधियों की अपार संभावनाएं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in