चंपावत जिले में भारी बारिश, स्कूल और सीआरसी भवन ध्वस्त

चंपावत जिले में भारी बारिश, स्कूल और सीआरसी भवन ध्वस्त
चंपावत जिले में भारी बारिश, स्कूल और सीआरसी भवन ध्वस्त

चंपावत, 18 जुलाई (हि.स.)। जिले में शुक्रवार की रात हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है। ऑल वेदर रोड कटिंग की जद में आया स्वाला का प्राथमिक विद्यालय व सीआरसी भवन पूरी तरह ध्वस्त होकर एनएच पर जा गिरे। स्वाला में बरसात के पानी के साथ मलबा घरों में घुस गया। कोट अमोड़ी व तल्ली खटोली क्षेत्र में भी भारी नुकसान की सूचना है। लहलहाते खेतों को उफनाये बरसाती नालों ने निगल लिया। काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है। बेलखेत में नदी किनारे खड़ी एक कार मलबे में दफन होने से बच गई। धौन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगेड़ी हैडिंगा के चिनौला तोक में भूस्खलन से एक मकान को खतरा हो गया है। खटोली क्षेत्र में भी काश्तकरों को खासा नुकसान हुआ है। कच्चे रास्ते बह गए हैं। टनकपुर क्षेत्र में भी अभी तक तेज बारिश हो रही है। तमाम जगह जल भराव हो गया है। धौन के समीप पेड़ गिरने की वजह से नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप है। अमोड़ी क्षेत्र में भी लोगों को खासा नुकसान हुआ है। कोट अमोड़ी क्षेत्र में फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है। दर्जनों फलदार वृक्ष भी भी उखड़ गए हैं। पुलिस ने एनएच को लेकर अलर्ट जारी किया है। पुलिस के अनुसार स्वाला, धौन, कठौल व बेलखेत में भारी बारिश के चलते लगातार मलवा आ रहा है। रुक रुक के पत्थर गिर रहे हैं। हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in