आईजी ने दिए चमोली और उत्तरकाशी के सीमांत गांवों की सुरक्षा समीक्षा करने के निर्देश
आईजी ने दिए चमोली और उत्तरकाशी के सीमांत गांवों की सुरक्षा समीक्षा करने के निर्देश

आईजी ने दिए चमोली और उत्तरकाशी के सीमांत गांवों की सुरक्षा समीक्षा करने के निर्देश

- दुर्घटना संभावित क्षेत्र और लैंड स्लाइडिंग जोन को चिह्नित कर पहले से करें एम्बुलेंस और जेसीबी की व्यवस्था - चारधाम यात्रा के मद्देनजर यात्रा मार्गों पर सुचारु यातायात का करें बंदोबस्त देहरादून, 08 जुलाई (हि.स.)। गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमान्त जनपद चमोली व उत्तरकाशी जनपद प्रभारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि एक पखवाड़े में जिला प्रशासन, आईटीबीपी और सेना से समन्वय स्थापित कर बॉर्डर पर अवस्थित प्रत्येक गांव का संयुक्त रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनें और बार्डर क्षेत्र की सुरक्षा समीक्षा भी करें। वह बुधवार को यहां गढ़वाल परिक्षेत्र के जनपदीय वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिक्षेत्रीय अपराध गोष्ठी में बोल रहे थे। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत अन्य राज्यों से जनपदों में आने वाले प्रवेश मार्गों/चेक पोस्ट पर स्क्रीनिंग/चेकिग के दौरान वहां पर वाहनों की बढ़ती संख्या से लगने वाले जाम को नियंत्रित करने के लिए उक्त स्थलों पर निरीक्षण कर उचित पुलिस बल/बैरेकेडिंग लगा कर लगने वाले अनावश्यक जाम को नियंत्रित किया जाये। जिससे उक्त बॉर्डर/चेक पोस्ट पर आम जनता को आवागमन मे अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना न करना पड़े। जनपदों में नियुक्त पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक 15 दिवस के भीतर ड्यूटी स्थलों/प्रवास स्थानों की नियमित सैनेटाइजिंग करने के साथ पुलिस बल को संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों की समीक्षा कर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दृष्टिगत परिक्षेत्रीय जनपदों में विशेषत: पर्वतीय जनपदों के आपदा के दृष्टिकोण से संवेदनशील होने के फलस्वरूप जनपदों में विगत तीन वर्षों के ऐसे मुख्य स्थान को चिह्नित कर जहां दुर्घटना संभावित क्षेत्र और लैंड स्लाइडिंग जोन अधिक हैं, उन स्थानों पर आपदा से निपटने की तैयारियों जैसे प्राथमिक उपचार/एम्बुलेन्स की सुविधा व जेसीबी आदि की उपलब्धता की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर ली जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत उपलब्ध हो सके। चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने के दृष्टिगत यात्रा-मार्गों में समुचित पुलिस प्रबंध सुनिश्चित करने तथा यात्रा के मार्गों में यातायात को सुचारु रूप से संचालित करने के साथ ही व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चत किया जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि गढ़वाल परिक्षेत्र के जनपदों की अपराध स्थिति की समीक्षा कर डकैती, लूट, चोरी, वाहन चोरी,नकबजनी एवं अन्य सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों के शीघ्र अनावरण एवं शत-प्रतिशत बरामदगी तथा विवेचना का विधिक निस्तारण किया जाए। समस्त जनपदों को हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी जैसे अपराधों में संलिप्त अभ्यस्त अपराधियों को चिह्नित करते हुए टॉप -10 लिस्ट बनाकर ऐसे अपराधियों की प्रभावी निगरानी के साथ-साथ आवश्यकतानुसार गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट व रासुका में निरुद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सम्बन्धी अपराधों में उत्तरोत्तर वृद्धि के दृष्टिगत रेंज के समस्त जनपदों को साइबर क्राइम व ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे अपराधों को रोकने हेतु लापरवाही न बरतते हुए इस प्रकार की प्रत्येक शिकायत पर शत-प्रतिशत अभियोग पंजीकृत किया जाए। ताकि निकट भविष्य में साइबर क्राइम से निपटने की दिशा में आवश्यक संसाधन, प्रशिक्षण व रिक्रूटमेंट का वास्तविक आकलन हो सके, जिससे साइबर क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने इस सम्बन्ध में जनपद की एसओजी को विशेष प्रशिक्षण देने तथा आमजन मानस में साइबर क्राइम के प्रति सजगता के लिए वृह्द स्तर पर जन-जागरुकता अभियान चलाने व व्यापक प्रचार प्रसार के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने समस्त परिक्षेत्रीय जनपदों को यह भी कहा कि परिक्षेत्रीय स्तर से जो भी आदेश-निर्देश निर्गत किए जाएं, उनका तत्काल एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी , हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदेई कृष्णराज , पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र रावत , उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह एवं रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर सम्मिलित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in