chamoli-disaster-three-bodies-found-on-thursday-number-of-dead-reached-61
chamoli-disaster-three-bodies-found-on-thursday-number-of-dead-reached-61

चमोली आपदा : गुरुवार को मिले तीन शव, मृतकों की संख्या पहुंची 61

गोपेश्वर, 18 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले में आयी तबाही में लापता 204 लोगों में से गुरुवार को दो शव व एक मानव अंग तपोवन टनल के अंदर से तथा एक शव रैंणी में मिला है। इस प्रकार आपदा में मरने वालों की संख्या अब तक 61 पहुंच गई है जबकि 143 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। बीते सात फरवरी को चमोली जिले के ऋषिगंगा में आयी भारी तबाही में रैंणी स्थित ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट व तपोवन स्थित एनटीपीसी की जल विद्युत परियोजना नेस्तनाबूत हो गई थी। इस तबाही में 204 लोग लापता हो गये थे। साथ ही जल विद्युत परियोजना के टनल के अंदर 35 से 40 लोगों के फंसे होने की संभावना जतायी जा रही थी, जिनकी खोजबीन के लिए पहले दिन से ही रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को 12वें दिन रेस्क्यू अभियान के दौरान तपोवन की जल विद्युत परियजाना की टनल के अंदर से दो शव तथा एक मानव अंग मिला है। इस तरह से टनल के अंदर से अभी तक 13 शव बरामद हो गये हैं। वहीं एक शव रैंणी में मिला। इस आपदा में अब तक मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in