चमोली आपदाः मदद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आगे आया, हेल्पलाइन नंबर जारी

chamoli-disaster-rashtriya-swayamsevak-sangh-comes-forward-for-help-helpline-number-issued
chamoli-disaster-rashtriya-swayamsevak-sangh-comes-forward-for-help-helpline-number-issued

-सरकार की सक्रियता और जवानों के रेस्क्यू को सराहा, समाज और सरकार से मदद की अपील देहरादून, 08 फरवरी (हि. स.)। आपदा की घड़ी में हमेशा की तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) आगे आया है। संघ ने सीमांत चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद हुई तबाही वेदनापूर्ण बताते हुए सरकार से हरसंभव मदद की अपील की है। संघ ने सरकार की सक्रियता और जवानों के राहत और बचाव कार्यों की प्रशंसा की है। संघ ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बजरंग दल भी मदद के लिए दूरभाष नंबर जारी किया है। संघ के स्वयंसेवकों ने 2013 में केदारनाथ आपदा के दौरान राहत-बचाव और पुनर्वास कार्यों में मानवीय सहयोग कर प्रभावितों के लिए देवदूत बनकर कार्य किया था। संघ के सेवाकार्यों की तत्कालीन कांग्रेस सरकार भी कायल थी। प्रांत संघचालक राकेश भट्ट ने कहा है कि यह आपदा अत्यंत वेदनापूर्ण है। सरकार ने बचाव के लिए त्वरित कार्रवाई कर सराहनीय कार्य किया है। इस कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना और स्थानीय प्रशासन की भूमिका प्रशंसनीय है। उन्होंने संघ की तरफ से मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए समाज और सरकार से सहायता के लिए हर बेहतर कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि संघ प्रभावित गांवों में राशन और अन्य जरूरी सामान भेज रहा है। उन्होंने बताया कि पांच दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं। जरूरत के अनुसार हर सम्भव मदद को संघ कार्यकर्ता तैयार है। इसके लिए अलग-अलग टोलियां क्षेत्र में भेजी जा रही हैं। बजरंग दल ने भी प्रदेशस्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नम्बर से किसी भी जानकारी और सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है। गंगा के किनारे सभी जिलों को बजरंग दल द्वारा अलर्ट किया गया है। सभी जिलों की टोलियां गंगा घाटों पर लोगों को हटाने में प्रशासन की मदद करेंगे। बजरंग दल प्रांत का एक प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर तुरंत बचाओ डोली लेकर जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेल्पलाइन नंबर चमोली -शंभू प्रसाद-7500903421 अतुल शाह -8001767237 कर्णप्रयाग- जगदीप-9675212222 रुद्रप्रयाग- शैलेंद्र-9675887573 श्रीनगर-संजय घिल्डियाल- 9917579990 बजरंग दल के हेल्पलाइन नंबर अनुज वालिया हरिद्वार-9045807656 चिंतामणि सेमवाल कर्णप्रयाग- 89586 82531 देवी प्रसाद देवली जोशीमठ- 9760188282 पवन राठौर चमोली-9557800620 हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in