cbs-account-required-for-pensioners
cbs-account-required-for-pensioners

पेंशनर्स के लिए सीबीएस खाता जरूरी

गोपेश्वर, 23 फरवरी (हि.स.)। पेंशनर्स को अपना सीबीएस खाता समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराना होगा। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने दी। उन्होंने कहा है कि समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनर्स को आने वाले समय में अब पीएफएमएस के माध्यम से पेंशन का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सभी का सीबीएस बैंक खाता होना आवश्यक है। अभी तक लो लाभार्थी नाॅन सीबीएस खाते में पेंशन ले रहे हैं, उन सभी को संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से अपना सीबीएस खाता समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराना होगा, ताकि पेंशन के भुगतान में समस्या न हो। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in