cattle-die-due-to-unknown-disease-in-kandara-karnprayag
cattle-die-due-to-unknown-disease-in-kandara-karnprayag

कर्णप्रयाग के कंडारा में अज्ञात बीमारी से मवेशियों की मौत

- ग्रामीण बोले दस दिनों में 15 से अधिक मवेशी मरे गोपेश्वर, 04 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकासखंड के कण्डारा और खत्याड़ी में अज्ञात बीमारी से मवेशियों की मरने की सूचना है। ग्रामीणों का कहना है कि मवेशियों में अचानक कंपकंपी हो रही है। और दस घंटे में ही मवेशी की मौत हो जा रही है। बताया गया कि अकेले कंडारा में पिछले 10 दिनों में 15 से अधिक मवेशी मर चुके हैं, जिससे पशुपालकों में चिंता बनी है। कंडारा की प्रधान कुसुमलता कंडारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पशुओं में अजीब सी बीमारी सामने आ रही है। इसमें पशुओं के पैरों से सूजन शुरू होकर गले तक पहुंच रही है। फिर लार टपकने और मुंह से खून आने के बाद तुरंत पशु की मौत हो रही है। बताया गया है कि अब तक गांव में बैल, गाय और बछड़ों की इस अज्ञात बीमारी से मौत हो गई है। यही नहीं पड़ोस के गांव खत्याड़ी में आधा दर्जन पशु इस बीमारी से मर चुके हैं। गांव के पदमेंद्र सिंह ने पशुपालन से तुंरत दवा और राहत दिलाने की मांग की है। पशु चिकित्साधिकारी डा. उदयशंकर गुप्ता ने कहा कि कंडारा में बीमारी की सूचना मिली है। इस बारे में जल्द वहां चिकित्सक भेजकर उपचार और बीमारी का पता लगाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in